My First Vlog on YouTube Crazy XYZ | How To Make A Vlog in Hindi
How To Make A Vlog in Hindi Crazy XYZ |
Tags-crazy xyz first video,amit crazy xyz (amit biography),crazy xyz (amit income),crazy xyz amit phone number,crazy xyz amit height,crazy xyz wikipedia,crazy xyz amit address,crazy xyz amit photo,crazy xyz income
कैसे हैं दोस्तों ? उम्मीद करता हूं आप सब अच्छे होंगे , फाइनली मैंने अपना पहला यूट्यूब Vlog बना ही लिया ! (How To Make A Vlog in Hindi ) , जिसके लिए मैं बहुत दिनों से प्लानिंग कर रहा था पर हर बार कुछ न कुछ काम के वजह से मैं अपना vlog सूट नहीं कर पा रहा था |
मैंने अपना vlog शूट किया और उसी दिन एडिटिंग करके उसे दूसरे दिन यूट्यूब पर अपलोड भी कर दिया |
मैं पिछले कई सालों से यूट्यूब पर वीडियो बना रहा हूं सभी युटयुबर्स की तरह मेरा भी मन था कि मैं भी एक vlog बनाकर यूट्यूब पर डालू , इससे लोगों को भी मेरे बारे में जानने का मौका मिलेगा और साथ ही मुझे भी कुछ नया करके मजा आएगा |
आज मैं आप लोगों को अपनी my first vlog experience के बारे में बताऊंगा | मैंने कैसे प्लानिंग किया, कैसे शूट किया और कैसे एडिटिंग किया, वह सारी बातें मैं आप लोगों को बताऊंगा |
Vlog अपलोड करने के बाद लोगों का रिएक्शन क्या था वह भी मैं आपको बताऊंगा | तो आइए step by step सारी बातों को जानते हैं- How To Make A Vlog in Hindi
How To Make A Vlog in Hindi | How I Planned My First Vlog
Vlog बनाने के लिए मैंने कुछ चीजें पहले से प्लान कर लिया था जिससे कि मुझे यह समझ में आजाए की पूरे vlog में मुझे करना क्या है ? और किस तरीके से अपने vlog को प्रजेंट करना है जिससे वह इंटरेस्टिंग भी लगे और साथ ही साथ useful भी लगे |
पहले से ही सब कुछ plan कर लेने से आपका vlog अच्छा बनता है इससे आपको भी समस्या नहीं होती है की अब आगे क्या दिखाएं ! नहीं तो बीच में ही vlog खराब भी हो सकता है इसलिए plan करना जरूरी है |
अब मैं आपको बताता हूं कि मैंने अपने vlog को किस तरीके से plan किया था जिससे कि वह एकदम परफेक्ट vlog बना और लोगों को बहुत पसंद भी आया | How To Make A Vlog in Hindi steps
Vlog किस बारे में बनाना है यह पहले से ही निर्धारित कर लेना चाहिए | जैसे कि मैंने decided किया था कि मैं घर से लेकर एक किसी विशेष स्थान तक जाऊंगा और इन सब चीजों को अपने vlog में कवर करूंगा
Vlog बनाने का समय निर्धारित कर लेना चाहिए | जैसे कि मैंने पहले से ही प्लान किया था कि मैं शाम 4:00 बजे से लेकर रात्रि के 8:00 बजे के बीच में vlog कंप्लीट कर दूंगा |
Vlog में कौन-कौन से बातों को और कौन-कौन सी scene को कवर करना है यह पहले से ही डिसाइड कर लेना चाहिए | मैंने पहले से ही सोच कर रखा था कि मुझे किन बातों को vlog में बताना है, किन जगहों के बारे में दिखाना है | चीजों को वैसे दिखाना चाहिए जैसे कि वह है मतलब कि अपने vlog में हमेशा नेचुरल चीजें ही दिखाने का प्रयास करें जो भी आपके आसपास हो रहा है इसमें किसी प्रकार का कोई बनावटी चीज ना करें |
How I Faced Camera In My First Vlog
मैं यूट्यूब पर बहुत दिनों से वीडियो बना रहा हूं और मुझे कैमरा फेस करने में कोई दिक्कत भी नहीं है पर इस बार कैमरे को एक जगह रखना नहीं था और कैमरे को साथ में लेकर चलते हुए वीडियो बनाना था और आसपास की चीजों को दिखाना था और साथ ही voice quality भी अच्छी रखनी थी |
Vlog बनाते समय हमेशा यह ध्यान रखें कि कैमरा ज्यादा हीले ना | आप चलते पर vlog कम बनाएं, जभी भी आपको सूट करना हो तो आप एक जगह खड़े हो जाए कुछ रिकॉर्ड कर ले उसके बाद आगे बढ़े | अगर आप चलते हुए Vlog बना रहे हैं तो उसे एडिट करके fast forward में कर दे |
आपके लिए अच्छा यह रहेगा कि आप एक सेल्फी स्टिक खरीद ले उसमें अपने मोबाइल फोन को आप फसाकर आप बहुत ही आसानी से वीडियो की क्वालिटी को बरकरार रखते हुए अपना Vlog बना सकते हैं | How To Make A Vlog in Hindi
Try To Make It Interesting and Funny
कोई भी व्यक्ति vlog क्यों देखता है ? क्योंकि उसे दूसरे की लाइफ को देखना अच्छा लगता है वह देखना चाहता है कि दूसरे लोग भी किस तरीके से जिंदगी जी रहे हैं लोग vlog में हमेशा कुछ funny (मजाकिया) और इंटरेस्टिंग चीजें खोजते हैं | उन्हें दूसरे की लाइफ स्टाइल के साथ ही vlog में कुछ इंटरटेनमेंट भी चाहिए होता है |
इसलिए जब भी Vlog बनाने की सोचे, हमेशा उसमें कुछ मजाकिया अंदाज में दिखाएं या बात करें | लोग आपके vlog में बने रहे इसलिए कुछ इंटरेस्टिंग चीजें करने का प्रयास करें या उस इंटरेस्टिंग चीज के बारे में शुरुआत में ही बता दें और अंत में इंटरेस्ट इस चीज को करें जिससे कि आप की ऑडियंस आखिर तक आपके Vlog को देखें |
मैंने भी अपने vlog में ऐसा ही कुछ करने का प्रयास किया है | मैंने अपने बोलने का अंदाज थोड़ा funny रखा है और vlog में जो टॉपिक था वह थोड़ा इंटरेस्टिंग बनाया था मैंने | जिससे कि लोग मेरे vlog को अंत तक देखें और उन्हें मजा भी आए | आप मेरे my first vlog on youtube को नीचे देख सकते हैं | How To Make A Vlog in Hindi
How I Edited My First Vlog ? | Edit Your Vlog
Vlog बनाने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम होता है उसे एडिट करना सिर्फ वही part लोगों को दिखाना जिसमें कि लोगों को मजा आए और वीडियो भी अच्छी बने | इसलिए Video एडिटिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है |
Vlog को एडिट करके हम उस में नए-नए क्रिएटिविटी डालते हैं जिससे लोग हमारे video को अंत तक देखें और हमारा vlog प्रोफेशनल लगे | कभी-कभी हम कुछ ऐसे शब्द या ऐसे कार्य कर देते हैं जिसे हमें vlog से एडिट करके हटा देना चाहिए |
हमने कुछ सीन को fast फॉरवर्ड कर दिया, कुछ में बैकग्राउंड म्यूजिक डाल दिया, कुछ part को पूरी तरीके से हटा दिया और यह सारी चीज करके हमने 16 मिनट के अपने vlog को एडिट करके 8 मिनट का बनाया | How To Make A Vlog in Hindi
How To Upload Your Vlog On YouTube
एक बार जब आपको लगे कि आपकी एडिटिंग कंप्लीट हो गई है आप अपने वीडियो को अच्छे से देख ले उसके बाद आप अपने ब्लॉग को यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए यूट्यूब ओपन करके नीचे प्लस (+) पर क्लिक करके आप इसे अपलोड कर सकते हैं |
अपने वीडियो को अपलोड करने से पहले आपको video का टाइटल अच्छे से सोच समझकर लिखना चाहिए ताकि वो लोगों के सर्च करने पर यूट्यूब पर दिखाई दे | जैसे कि आप चाहे तो वीडियो का टाइटल ‘my first vlog on youtube in Hindi ‘ या ‘How to make a vlog in hindi’ कुछ इस प्रकार करके जिस प्रकार से यूट्यूब पर सर्च करते हैं |
How Was My Experience of First Vlogging ?
मैं कई सालों से यूट्यूब पर वीडियो बनाता रहा हूं | Vlogging मेरे लिए new एक्सपीरियंस रहा | यूट्यूब पर नॉर्मल वीडियो बनाने और Vlogging करने में बहुत डिफरेंस होता है | vlog में आपको लगातार शूटिंग करता रहना होता है आपके दिन भर के प्लान में जो भी चीजें आती है उन सबको आपको सूट करना होता है | जबकि नॉर्मल यूट्यूब में आपको पहले से ही स्क्रिप्ट पता होता है आपको सिर्फ वीडियो में बोलना होता है |
मेरा Vlogging एक्सप्रेस बहुत अच्छा रहा | मुझे नॉर्मल यूट्यूब वीडियो बनाने से ज्यादा बेहतर vlog लगा, क्योंकि इसमें हर बार कुछ नया करने को मिलता है , लोगों को नई नई चीजें दिखाना , उनके बारे में बताना यह सब मुझे बहुत अच्छा लगा |इसलिए कह सकते हैं कि मेरा Vlogging का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा था और मैं भविष्य में और भी vlogs बनाने की कोशिश करूंगा | How To Make a vlog in hindi
how to make first video on youtube in hindi,how to make a vlog in hindi,my first vlog viral kaise kare 2022,my first vlog hindi,my first vlog in youtube,first vlog video kaise banaye,my first vlog viral trick,my first vlog description
0 Comments