How to Increase Credit Score 400 to 950 in Hindi-जानें सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं 400 से 950
how to improve cibil score immediately,how to improve cibil score in hindi
Tags-credit score improvement services,how to increase credit score to 800,cibil score improvement agency,how to increase cibil score from 600 to 750,how to improve credit score in 30 days,how to increase credit score without credit card,how to increase cibil score from 300 to 750,CIBIL Score Required for Various Loan Types
क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये (how to increase credit score) – आजकल सभी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने लग गये हैं. हम क्रेडिट कार्ड से अनचाही चीजें भी खरीद लेते हैं और बिल के समय परेशान होते हैं. हमें जो भी क्रेडिट लिमिट मिलती है उसे समय पर वापस जमा करवाना होता है. अगर समय पर क्रेडिट कार्ड के उपयोग लिए पैसे जमा नहीं करते हैं तो ये हमारे क्रेडिट स्कोर को खराब करता है. ऐसा ही लोन की किस्ते ना चुकाने पर होता है.
यदि हम समय पर अपने बकाया को नहीं चुकाते हैं, तो हमारा Credit Score कम हो जाता है. आजकल बैंक और फाइनेंस कंपनीज हमारी आर्थिक मजबूती Credit Score देखकर पता कर लेती हैं. क्रेडिट स्कोर हमारे हमारे द्वारा पहले उपयोग किये गये क्रेडिट के भुगतान के अनुसार बनता है. अगर हम समय पर EMI और क्रेडिट बिल चुकाते हैं तो एक बेहतर स्कोर को आसानी से पा सकते हैं. ये हमें भविष्य में लोन और क्रेडिट लिमिट लेने में मदद करता है.
एक अच्छा CIBIL Score हमारे द्वारा EMI और क्रेडिट बिल को चुकाने की विश्वसनीयता को दिखाता है. बैंक और फाइनेंस कंपनियां सिबिल स्कोर देखकर ही लोन देने का निर्णय बनाते हैं, ये इने लिए काफी मददगार है. एक अच्छा Credit Score 700-900 के बीच होता है. अगर किसी में बेवजह खर्च करने की आदत है और समय पर वापस भुगतान नहीं करता है, तब उसका स्कोर 500 से भी नीचे जा सकता है. इसे वापस पाने में 2 से 3 साल लग जाते हैं, वो भी सभी उधार जमा करवाने के बाद.
आज हम जानेंगे की credit score kaise badhaye और सिबिल स्कोर को कैसे 400 से 850 ले जा सकते हैं.
सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं-How To Increase Cibil Score
1. क्रेडिट कार्ड या लिमिट का उपयोग कम करके (how to increase cibil score)
क्रेडिट कार्ड का उपयोग जरूरत होने पर ही करें. क्रेडिट लिमिट का 30% हमेशा बचाकर रखें, इसे क्रेडिट स्कोर में ज्यादा इजाफा होता है. अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर जल्दी increase करना चाहते हैं तो अपनी क्रेडिट लिमिट को पूरा खाली ना करें. जैसे: आपके क्रेडिट कार्ड कि लिमिट ₹1,00,000 है तो आप उसमें से ₹70,000 तक ही उपयोग करें. ये आपके आर्थिक रूप से मजबूत होने का सबूत देता है.
2. अपने पुराने खातों को बंद ना करके क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये
आपके पुराने अकाउंट बैंक या फाइनेंस कंपनीज के साथ अच्छे जुड़ाव को दिखाता है. इसे क्रेडिट ब्यूरो के द्वारा अच्छा माना जाता है. यह आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने में मदद करता है.
3. भुगतान हिस्ट्री में सुधार करके क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये
अगर आप समय पर बकाया पैसा चुकाते हैं तो ये एक अच्छी भुगतान हिस्ट्री को दिखाता है. अच्छा क्रेडिट स्कोर पाने के लिए हमेशा समय पर अपने क्रेडिट बिल और किस्तों को चुकाएं. ये आपकी जल्दी क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में मददगार साबित होगा.
4. क्रेडिट रिपोर्ट की निगरानी करके सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं
अपनी क्रेडिट रिपोर्ट समय-समय पर देखते रहें और उसे चेक करें. ये आपको क्रेडिट हिस्ट्री समझने में मदद करता है. साथ ही अगर कोई गड़बड़ होती है तो आपको तुरंत पता चल जाता है. आप इसे क्रेडिट ब्यूरो से सम्पर्क करके सही करवा सकते हैं. जैसे : रिपोर्ट में कोई ऐसा लोन दिखा रहा है, जो आपने कभी लिया ही नहीं. ये आपके क्रेडिट स्कोर को तबाह कर सकता है.
5. मल्टीपल क्रेडिट सुविधा लेने से दूर रहकर क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये
आप हमेशा एक ही क्रेडिट कंपनी का कार्ड इस्तेमाल करें. बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही दुसरे क्रेडिट कार्ड को लेने कि सोचें. बहुत से लोग कई क्रेडिट सुविधा ले लेते हैं जो उनके खराब आर्थिक हालात को दिखाता है. क्रेडिट ब्यूरो को ऐसा लगता है की ये आदमी क्रेडिट पर बहुत ज्यादा निर्भर है. ऐसे में वह आपके स्कोर को गिरा देगा. आप इसका विशेष ध्यान रखें क्योंकि आजकल बहुत सी कंपनियां क्रेडिट कार्ड कि सुविधा लिए मार्किट में मौजूद हैं जो आपको अच्छे-अच्छे ऑफर के साथ लुभाती हैं.
6. क्रेडिट कार्ड के लिए बार-बार अप्लाई ना करें
हमें क्रेडिट स्कोर को कम होने से बचाना है तो बार-बार अन्य क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछताछ नही करनी है. हमें इससे बचना चाहिए और अपन क्रेडिट स्कोर बेहतर होने पर ही अप्लाई करें. अगर आप बार-बार अप्लाई करते हैं तो ये आपको पैसे के लिए परेशान होने का सिग्नल देता है.
7. समय पर ईएमआई का भुगतान करके सिबिल स्कोर कैसे बढ़ा सकते हैं
कभी भी क्रेडिट बिल के भुगतान में देरी नहीं होनी चाहिए. साथ ही किसी भी लोन कि ईएमआई बाकी नहीं रहनी चाहिए. ये आपके अच्छे भुगतान को दिखाता है. अगर आप एक भी क़िस्त में देरी करते हैं तो पेनल्टी शुल्क के साथ हमें क्रडिट स्कोर का नुकसान भी उठाना पड़ता है.
8. पर्सनल लोन से अपने कार्ड की शेष राशि को चुकाएं
क्रेडिट कार्ड की तुलना में पर्सनल लोन की ब्याज दर कम होती है. अपने क्रेडिट कार्ड की शेष राशि का भुगतान करने के लिए लेना पड़े तो हिचकिचाहट ना करें. और फिर नियमित, अधिकतम मासिक ईएमआई के द्वारा पर्सनल लोन को चुकाएं.
अगर आप उपर बताए गए सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो ऐसा कोई कारण नहीं बचेगा जिससे आपका सिबिल स्कोर बेहतर ना बन पाएं
सिबिल स्कोर ऑनलाइन कैसे चेक करें?
अगर आप अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं तो सिबिल स्कोर की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.cibil.com//creditscore पर जा सकते हैं. आजकल सभी बैंक भी सिबिल स्कोर चेक करने का आप्शन देते हैं. ये सभी इसी cibil.com से ही स्कोर जेनरेट करते हैं और आपको दिखाते हैं.
एक अच्छा सिबिल स्कोर कितना होता है?
750 – 900 इससे पता चलता है कि आपके पास एक क्रेडिट हिस्ट्री है. इतने क्रेडिट स्कोर में होम लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड और अन्य असुरक्षित लोन मिलने में आसानी रहेगी. इसका मतलब यह भी है कि आपने पहले के सभी क्रेडिट यानी उधार समय पर चुकाएं हैं
700 – 750 यदि आपका सिबिल स्कोर है इस सीमा में है, तो इसका मतलब है कि आपके पास समय पर भुगतान करने का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है. हालांकि, बैंक अपनी तरफ से कुछ डिटेल्स खंगाल सकता है और अपनि इच्छा अनुसार लोन और क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है.
550 – 700 इसका मतलब यह होगा कि आपने पिछले बकाया को चुकाने में कुछ गलतियाँ की हैं,या तो चुकाया नहीं या देरी से भुगतान किया है. इससे बैंक को लोन और क्रेडिट कार्ड देना थोड़ा जोखिम भरा लगता है. इसमें अगर आपको लोन देते हैं तो अधिक ब्याज दर लागू कर सकते हैं.
300 – 550 इसका मतलब यह है कि आपने बकाया चुकाने में बहुत से गलतियाँ की हैं जैसे पिछली कुछ क़िस्त बकाया, कोई लोन ना चुकाया हो, बहुत ज्यादा बार लोन के लिए अप्लाई करना.
विभिन्न प्रकार के लोन के लिए आवश्यक सिबिल स्कोर-CIBIL Score Required for Various Loan Types
- पर्सनल लोन (Personal Loan)-700 से अधिक
- होम लोन (Home Loan)-650 से अधिक
- लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (Loan against Property)-650 से अधिक
- कार लोन (Car Loan)-700 से अधिक
- बिजनेस (Business Loan)-700 से अधिक
- गोल्ड लोन (Gold Loan)-आवश्यक नहीं
how to improve cibil score in hindi,how to increase cibil score in hindi,how to cibil score increase in hindi,how to improve credit score in hindi,how to improve my cibil score in hindi,how to improve cibil score hindi,how to increase credit score in hindi
0 Comments