इन 10 तरीकों से आप YouTube से पैसा Earn कर सकते है-Best 10 Ways To Make Money From YouTube

इन 10 तरीकों से आप YouTube से पैसा Earn कर सकते है-Best 10 Ways To Make Money From YouTube

Best 10 Ways To Make Money From YouTube
Best 10 Ways To Make Money From YouTube

Tags-earn money from youtube,youtube revenue,how much does youtube pay,how to make money on youtube,how much do youtubers make,youtube income crazy xyz,youtube earnings crazy xyz,how much money do youtubers make,highest paid youtuber,how does youtube pay


दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि यूट्यूब से पैसे Earn करने के 10 तरीक़े कौन से है। 

आपको मालूम ही होगा कि आजकल हर इंसान Online पैसे Earn करने के तरीके ढूंढ रहा है और ऐसे में YouTube का इस्तेमाल हर इंसान कर रहा है, तो ऐसे में यह एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म बन गया है।


जब आप एक YouTube चैनल बना लेते हैं तो आपका अगला मकसद होता है कि अपने चैनल को Monetize करके Money Earn करना. हालांकि YouTube से पैसे Earn करना इतना आसान भी नहीं है जितना यह दिखता है. YouTube से पैसे Earn करने के लिए आपको नियमित रूप से Video अपलोड करनी होती है और साथ में धैर्य भी रखना होता है.


YouTube पर हर दिन लाखों video upload किये जाते है। जिनका एक मात्र उद्देश्य होता है YouTube से पैसे कमाना। अब बात आती है कि वो लोगो YouTube से पैसे कैसे कमाते है। आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। इस Post को पूरा पढ़ने के बाद YouTube से पैसा  Earn करने के हर तरीके के बारे में आप जान जायँगे।


दोस्तों हम आपको बता दे की इससे पहले हमने आपको बताया था की एक बेस्ट Professional YouTube Channel कैसे बनाये, यदि आपने इसको नहीं पढ़ा है तो जाकर पढ़ ले। क्योंकि इसके बाद ही आप जान पाएंगे की यूट्यूब से पैसे Earn करने के 10 तरीक़े कौन से हैं।


पढ़े-2022 में प्रोफेशनल YouTube Channel कैसे बनाये-Make Professional YouTube Channel in 2022


दोस्तों यदि आपने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है तो बस अब आपको जरुरत है उसपर videos Upload करने की और उसके बाद वो तरीके आते है जिससे आप YouTube से Money Earn कर सकते है। 

अब हम आपको वो 10 तरीके बताते है जिससे आप YouTube से Money Earn कर सकते है।



YouTube से पैसे कमाने के 10 तरीक़े-Best 10 Ways To Make Money From YouTube




1-Google AdSense

यह सबसे आसान Best एवं Genuine तरीका है, YouTube से Money Earn करने का, इसलिए हमने इसे अपनी List में सबसे पहले स्थान पर रखा है! दोस्तो आप जानते होंगे YouTube पर आप अधिकतर जिन Videos को देखते हैं उनमें बीच-बीच में Ads दिखाई देते हैं, यह सभी Ads गूगल Ad sense द्वारा उस YouTube चैनल की Videos पर लगाए जाते हैं।

इसी प्रकार आप भी अपने YouTube चैनल को Monetize कर उसमें Ads लगवा सकते हैं! Ads लगाने के बाद जितने अधिक User Ads पर Click करते हैं उतना अधिक Profit कमाया जा सकता है। लेकिन Youtube पर Ads लगाना इतना आसान नहीं है! क्योंकि आपका अकाउंटेंट Genuine होना चाहिए और आपके Youtube चैनल पर 1000 subscribers एवं 4000 घंटे का वॉच टाइम(4000 Thousand Watch Hour) पूरा होना चाहिए। तभी आप Google ऐडसेंस के लिए अपने Channel को Monetize कर सकते हैं.




2-Affiliate Marketing

अकसर आपने बहुत से YouTuber को कहते सुना होगा कि Link डिस्क्रिप्शन में है आप इस Link पर क्लिक करके Product खरीदिये, जब आप उनके डिस्क्रिप्शन के Link के द्वारा Product खरीदते हैं तो YouTuber को कमीशन मिलता है. यही एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) है.

एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing) को Online दुनिया का एक ऐसा बिजनेस कह सकते हैं! जिससे पैसा आप किसी भी प्लेटफार्म से कमा सकते हैं! फिर चाहे वो आपका Blog, Website, Facebook Page, इंस्टाग्राम पेज, Whatsapp आदि हो! साथ ही आप YouTube से भी आप एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing) कर सकते हैं।


आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को Join कर वहां दिए गए Products में से कुछ ऐसे प्रोडक्ट select कर सकते हैं! जिससे आपकी ऑडियंस को जरुरी हो और वह उन Product को खरीद सके!

मान लीजिए आपका Tech Channel है, तो आप Amazon एसोसिएट प्रोग्राम को Join कर वहां से tech गैजेट जैसे कि Mobile, Camera इत्यादि के एफिलिएट लिंक(Affiliate Link) बना लीजिए।

और अब एफिलिएट लिंक(Affiliate Link) क्रिएट करने के बाद आप अपने YouTube Channel की वीडियो में या डिस्क्रिप्शन पर अपने उन प्रोडक्ट्स का Link दे सकते हैं! जिससे जितने अधिक लोग उस लिंक पर Click कर प्रोडक्ट खरीदेंगे उससे आपको उतना Profit होगा।





3-More Traffic to Your Blog and Website

ऑनलाइन पैसे कमाने में Blogging का नाम सबसे ऊपर आ जाता है! इसलिए ब्लॉगिंग क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए? हम Already आपको बता चुके हैं।

लेकिन आपकी YouTube Video पर यदि अच्छे Views आ रहे है, तो उसका फायदा आपके Blog को भी मिल सकता है! और आपके Blog/Website की भी Earning बढ़ सकती है! ऐसा इसलिए क्योंकि आप अपनी YouTube Videos में अपने Blog/Website के बारे में बता सकते हैं! साथ ही डिस्क्रिप्शन एवं Comment सेक्शन पर अपने Blog/Website का एक Link दे सकते हैं, जिससे जितने अधिक दर्शक आपके Link पर क्लिक करेंगे, उतना आपका Blog/Website पर Traffic बढ़ेगा और Traffic बढ़ेगा तो आपकी Income ऑटोमेटिक increase होगी।





4-Promote Products

Facebook/Instagram के समान ही इस तरीके का इस्तेमाल अब YouTube पर भी कर सकते हैं! आप खुद के या फिर किसी Company के Product को अपने YouTube चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं! जिसके बदले में वह कंपनी आपको प्रचार-प्रसार करने का अच्छा पैसा देगी।

अगर आपके कोई प्रोडक्ट हैं तो YouTube के द्वारा आप अपने प्रोडक्ट की अच्छी–खासी Sell कर सकते हैं. चूँकि YouTube पर आपके Subscriber आपको Face से जानते हैं और अगर आप अच्छा Content YouTube पर डालते हैं तो लोगों का आप पर Trust भी बढ़ता है, जिससे अगर आप अपने Product का प्रचार करते हैं तो आपके Product ज्यादा से ज्यादा बिकेंगे. इस प्रकार से आप खुद के प्रोडक्ट YouTube के द्वारा Sell कर Money Earn कर सकते है।

इस Method का इस्तेमाल आपके लिए तब करना अधिक फायदेमंद होता है! जब आपके YouTube चैनल पर बड़ी संख्या में Subscribers/Views हो! आप Products को प्रमोट करने की एक VIDEO का अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं।





5-Become An Influencer

Successful You tuber बनने की राह आसान नहीं होती! लेकिन यदि आप एक Successful You tuber बन जाते हैं तो पैसे कमाने के YouTube से ढेरों Option आ जाते हैं! उदाहरण के तौर पर यदि आप YouTube चैनल Grow करने में Expert है,तो लाखों ऐसे Viewers/क्रिएटर्स हैं जो ऐसे influence's की तलाश में रहते हैं जो उन्हें YouTube चैनल Grow करने में उनकी Help कर सके! तो इस तरह आप उनकी Help कर सकते हैं और अपनी Services के बदले Charge कर सकते हैं।




6-Sponsorship

यदि कोई Agency है जिसने अभी अभी Market में अपने Products & services को लॉन्च किया है! और उसे प्रमोशन की जरूरत है तो आप उनके काम आ सकते हैं। और इस काम के लिए खुद कंपनियां आपसे Contact करती हैं.

अतः आपके YouTube Channel पर लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर्स हैं, और आपको लगता है आपकी ऑडियंस उस बिजनेस के Product एवं Services में इंटरेस्ट रखती हैं! तो आप एक Video बनाकर उस business को प्रमोट करने के लिए एजेंसी या स्टार्टअप के बारे में लोगों को बता सकते हैं इसके बदले में वह एजेंसी काफी अच्छा pay कर सकती है।

इस तरह आप किसी Mobile Application/App का review, या किसी other प्रोडक्ट की sponsorship लेकर पैसा कमा सकते हैं.



7-Make Your Own Brand

आपके पास डांस करने, सिखाने, गिटार बजाने या कुछ भी सिखाने का Talent है तो उसे Showcase करने और खुद को Brand बनाने में YouTube आपकी मदद करता है| 

यदि आपको यह भी समझ नहीं आ रहा है किस Topic पर वीडियो बनाया जाए तो आप अभी अपने इंटरेस्ट की Video बनाना शुरू करें।

आज के समय में सभी लोग Online प्लेटफार्म पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, इसलिए उन्हें ऐसी सर्विस की जरुरत होती है जिनके द्वारा वे खुद को ऑनलाइन ग्रो कर सके, जैसे कि Website बनाना, कंटेंट राइटिंग, Videos एडिटिंग आदि. अगर आपके अन्दर ऐसी कोई Skill है तो आप इन Skill से सम्बंधित अपनी सर्विस लोगों को दे सकते हैं और लाखों रूपये की Earning कर सकते हैं. YouTube के द्वारा आपको अधिक से अधिक Customer मिल जायेंगे.

Brand बनने के बाद आप कितना Money Earn कर सकते हैं यह तो आप खुद सोच ही सकते हैं।



8-Make the Video

आपके घर में कोई छोटा बच्चा है या कोई Pet है! जिसे आप पसंद करते हैं और उसकी हरकतें आसपास लोगों का दिल जीत लेती है। तो एक बेहतरीन Idea यह है कि आप उसकी Videos बनाना शुरू करें और YouTube पर Upload करें।

यदि लोगों को वो Videos पसंद आती हैं और कोई Video Viral चली जाती है तो आप खुद सोच सकते हैं कि आप उस YouTube Channel के जरिए किस तरह Earning कर सकते है।

तो आप इस तरह खुद के टैलेंट को बिना showcase किए YouTube से पैसा Earn कर सकते हैं! YouTube पर कई ऐसे Example हैं जिन्हें आप ऐसा करते देख सकते हैं।




9-YouTube Super Chat

यदि आपके बड़ी संख्या में YouTube Channel पर सब्सक्राइबर हैं और आप  चैनल पर Live परफॉर्म करते हैं! तो आप TouTube सुपर चैट के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं। Live वीडियो के दौरान यदि कोई यूजर चाहता है chat में उसका मैसेज सबसे ऊपर दिखाई दें अर्थात चैट Pinned किया जाए तो यह करने के लिए उस यूजर को Pay करना पड़ता है।

और उसके द्वारा pay किए गया यह अमाउंट जैसे कि ₹200, ₹500 यह यूट्यूब के खाते में चले जाता है! तो इस तरह यूट्यूब सुपर चैट फीचर के जरिए भी आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर पाते हैं।

लेकिन याद रखें इसके लिए कुछ Eligibility हैं जैसे आपके चैनल पर एक लाख से अधिक visitors होने चाहिए! ऐडसेंस से चैनल मोनेटाइज होना चाहिए।




10. Promote YouTube Channel

आप जानते होंगे रोजाना लाखों की संख्या में आज YouTube Channel बनाए जा रहे है! क्योंकि लोगों को यह पता चल चुका है YouTube से अच्छे पैसे Earn कर सकते हैं! तो ऐसे में यदि आपके पास पहले से ही ऑडियंस हैं और आपके चैनल पर अपलोड की जाने वाली वीडियो पर अच्छे views आ जाते हैं, तो आप दूसरे के यूट्यूब चैनल को भी प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों मान लीजिए आपका यूट्यूब चैनल Food के टॉपिक पर है तो कहीं सारे नए वीडियो Creator जिन्होंने Food के Topic पर नया चैनल शुरू किया है! तो वह आपसे नए चैनल को प्रमोट करने के लिए Contact कर सकते हैं और इसके बदले में आप उनसे अच्छा Amount ले सकते हैं।

तो दोस्तों यह थे Top 10 Cool तरीके जिनसे आप अभी YouTube के जरिए Money Earn कर सकते हैं। 

Post a Comment

1 Comments

  1. भाई आपने यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है। Thank यू

    ReplyDelete