5G Technology क्या है-What is 5G Technology and How Does it Work?

 5G Technology क्या है-What is 5G Technology and How Does it Work?

What is 5G Technology and How does it Work
What is 5G Technology and How does it Work-5G Technology in India
Speed of 5G in India

Know About 5G Technology in Hindi-5G Technology in India

Hi Guys, आज हम जानेंगे 5G टेक्नोलॉजी के बारे में-

हम यहाँ निम्न सवालों के जवाब जानेंगे-
  1. इंटरनेट की High Speed से क्या लाभ है ?
  2. 5G Technology क्या है ?
  3. 5G Technology किस प्रकार काम करती है ?
  4. 5G टेक्नोलॉजी का आधार पांच Terms कौन से है ?
  5. 5G टेक्नोलॉजी के Features क्या हैं ?
  6. 5G टेक्नोलॉजी किन देशों के पास है ?
  7. 5G इंडिया में कब आएगा ?
  8. क्या 5G Mobile Phones भारत में आ गए हैं ?
  9. LTE क्या हैं ?
  10. VoLTE क्या हैं ?
  11. लेटेंसी (Latency) क्या है ?(5G Latency)


दोस्तों आज हम सभी लोग जानते है की इंटरनेट हमारे लिए कितना उपयोगी बन गया है। आज के समय में दुनिया डिजिटल होती जा रही है और इसमें सबसे बड़ा योगदान इंटरनेट का है। टेक्नोलॉजी में नए-नए आविष्कार ने इंटरनेट को और तेज़ गति दे दी है।  इस कारण अब इंटरनेट से सम्बंधित सभी कार्य बहुत ही आसानी से और जल्दी हो जाते है। 

इंटरनेट की स्पीड उच्च होने के बहुत सारे फायदे है जैसे बड़ा से बड़ा विडिओ या कोई कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जल्द ही नेट से डाउनलोड कर सकते है। 5G टेक्नॉलजी इंटरनेट की स्पीड को और तेज़ कर देगा जिससे कंप्यूटर और इंटरनेट से चलने वाली सभी Devices को एक नया रूप मिलेगा।


5G Technology क्या है ?

5G शब्द का उपयोग लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन (Long-Term Evolution- LTE) की अगली पीढ़ी का वर्णन करने के लिये किया जाता है।5G Technology मोबाइल नेटवर्क का पाँचवा जेनरेशन है। यह 4G नेटवर्क की स्पीड से 100 गुना ज्यादा तेज है। इसके कार्य करने का सिद्धांत थोड़े बदलावों के साथ उसी प्रकार का है जिस प्रकार का 4G का है।

इंटरनेट स्पीड के हिसाब से बात करें तो 5G की स्पीड 4G से काफी ज्यादा होगी. 4G की Highest स्पीड 1 GBPS तक है. वहीं, 5G की Highest स्पीड की बात करें तो ये 20 GBPS तक है। 5G Technology इस्तेमाल करने के लिए आपके पास 5G Support वाला एंड्राइड मोबाइल होना जरूरी है। 


5G Technology किस प्रकार काम करती है ?

इस तकनिकी में यह ख़ासियत है कि यह इसमें  Multiple Small Cells का इस्तमाल  होता है क्यूंकि ये Millimetre Wave Spectrum में होते हैं और Band of Spectrum हमेशा 30 GHz से 300 GHz के भीतर ही होती है और चूँकि 5G में High Speeds की जरुरत होती है, इस कारण यह केवल Short Distances ही Travel कर सकता है। 

यह लॉ बैंड, मिड बैंड और हाई बैंड सभी तरह के स्पेक्ट्रम को यूज करता है। इस वजह से ये सिर्फ High Speed कनेक्शन ही नहीं बल्कि ज्यादा कवरेज भी देता है।  5G को इस तरह बनाया गया है कि यह 4G नेटवर्क से 100 गुना ज्यादा ट्रैफिक दे सके। 5G में लेटेंसी भी कम देखने को मिलेगा।  इसमें लेटेंसी 1ms तक जा सकता है। 

इसके अलावा ये Signals किसी भी Weather और Physical Obstacles, जैसे की Buildings,Steel Walls को आसानी से पार कर सकते हैं। 


5G टेक्नोलॉजी का आधार पांच Terms से बनता है-

  1. मिलीमीटर वेव-डाटा ट्रांसफर स्पीड तेज़ करने हेतु ।
  2. छोटे सेल्स-मिनी सेल टावर होते हैं जो कम दुरी  लगाए जाते है ।
  3. मैक्सिमम MIMO-मल्टीपल-इनपुट और मल्टीमल आउटपुट टेक्नोलॉजी-टावर की क्षमता को बढ़ाने हेतु 
  4. बीम फॉर्मिंग-सिग्नल स्विच तकनिकी ।
  5. फुल डुप्लेक्स- समान फ्रीक्वेंसी बैंड में एक साथ डेटा ट्रांसफर हेतु ।


5G टेक्नोलॉजी के Features क्या हैं ?

  • 5G Technology के Features ढ़ेर सारे है। यह तेज़ इंटरनेट स्पीड देने के साथ नयी टेक्नोलॉजी को बनाए के लिए आसान राह प्रदान करता है ।
  • इसमें हम काफी तेज़ इंटरनेट स्पीड (1 से 10 Gbps) पा सकते हैं। 
  • यहाँ पर Latency लगभग 1 Millisecond की होगी। जो तुरंत कनेक्शन इस्टैब्लिश करने और नेटवर्क ट्रैफिक को कम करने में मदद करता है ।
  • यह एक साथ लगभग 50 से 100 Devices को कनेक्ट कर सकते है ।
  • इससे लगभग 90% की Energy कम खर्च होगी।
  • यह तकनीक का प्रयोग कर वर्चुअल रियलिटी, ऑटोमैटिक ड्राइविंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स को और आगे ले जा सकते है ।
  • यह सिर्फ आपके स्मार्टफोन Uses करने के अनुभव को ही बेहतर नहीं बनाएगा बल्कि मेडिकल, इंफ्रास्ट्रक्चर और यहां तक कि मैन्युफैक्चरिंग के विकास में भी मदद करेगा।

.

5G टेक्नोलॉजी किन देशों के पास है ?

5G टेक्नोलॉजी मुख्या रूप से विश्व के इन चार देशों में सबसे ज्यादा है वो हैं United States, Japan, South Korea और China। यहाँ पर Wireless network operators ज्यादा ध्यान 5G Build outs को बनाने में दे रहे हैं। माना जा रहा है की यहाँ के Network Operators Year 2030 तक लगभग हज़ारों billions dollars 5G टेक्नोलॉजी में खर्च करने वाले हैं। 


5G इंडिया में कब आएगा ?

सरकार ने ट्राई से कहा है कि 3400 से 3600 MHz बैंड्स की नीलामी के लिए Starting Price सुझाए. ट्राई ने इसपर काम शुरू कर दिया है. जल्द ही भारत में 5G टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। शायद 2022 में आ जाये। (Speed of 5G in India)


Frequently Asked Questions (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)-FAQ

Q1.लेटेंसी (Latency) क्या है ?

यह नेटवर्किंग से संबंधित एक शब्द है। एक नोड से दूसरे नोड तक जाने में किसी डेटा पैकेट द्वारा लिये गए कुल समय को लेटेंसी कहते हैं।


Q2.LTE क्या हैं ?-What is LTE ?

यह लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन (Long-Term Evolution) का संक्षिप्त रूप है।


Q3.VoLTE क्या हैं ?

यह वॉयस-ओवर लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन (Voice over Long Term Evolution- VoLTE) का संक्षिप्त रूप है।यह एक डिजिटल पैकेट वॉयस सेवा है जिसमें IMS तकनीक का उपयोग करते हुए LTE एक्सेस नेटवर्क के माध्यम से इंटरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol- IP) पर वितरित किया जाता है।


Q4.क्या 5G Mobile Phones भारत में आ गए हैं ?

जी हां रेड़मी कंपनी ने अपना 5G फ़ोन भारत में लांच कर दिया है। जल्द ही अन्य कंपनिया भी 5G Phone लांच करेंगी। 


Q5.क्या हम अपने 4G मोबाइल को 5G में upgrade कर सकते हैं ?

 जी हाँ, लेकिन पूर्ण स्पीड का लाभ नहीं मिल पायेगा।


Q6.भारत में 5G नेटवर्क कब तक स्थापित हो जायेगा?

भारत में 5G Internet को 2022 तक Launch कर दिया जायेगा.


Q7.भारत में 5G नेटवर्क की स्पीड क्या होगी ?

भारत में इसकी स्पीड  15-20 GBPS तक हो सकती है।

Post a Comment

1 Comments

  1. How to Make Money from Money Online Casinos and Sportsbooks
    Money is the most งานออนไลน์ widely offered way to make money from casino games. Learn about 제왕카지노 how to kadangpintar make money from real money casino games using the

    ReplyDelete